फैसला: दिव्यांगों को पदोन्नति में 4 फीसदी आरक्षण
लखनऊ, पदोन्नति के इंतजार में बैठे दिव्यांगों को जल्द ही पदोन्नति में चार फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है। जल्द ही कार्मिक विभाग इस संबंध में आदेश जारी करने वाला है।
सरकारी नौकरियों में नि:शक्त दिव्यांगों को तीन के स्थान पर चार फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन पदोन्नति में अभी यह व्यवस्था नहीं है। केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया है कि निशक्तों को नौकरियों और पदोन्नतियों में आरक्षण का लाभ बढ़ाते हुए उनके लिए रोजगार के संसाधन बढ़ाए जाएं।
Post a Comment