शिक्षकों की सूचना न देने वाले 60 से अधिक जनपदों से जवाब-तलब
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा था। इसमें उनसे दो दिन में सृजित पदों, रिक्त पदों की संख्या भी मांगी गई थी, लेकिन निर्धारित समय में सिर्फ 12 जिलों ने ही सूचना उपलब्ध कराई है। ऐसे में बाकी 60 से अधिक जिलों से जवाब-तलब करते हुए तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि तय समय में सिर्फ बांदा, बाराबंकी, बिजनौर, चंदौली, देवरिया, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, सहारनपुर, संभल व वाराणसी जिलों से ही शिक्षकों का ब्योरा दिया गया है। बाकी जिलों ने ब्योरा नहीं भेजा। इस पर विभाग ने आपत्ति जताते हुए बाकी जिलों से भी शिक्षक, छात्र अनुपात के आधार पर अनुमन्य पद व वर्तमान में कार्यरत अध्यापकों की संख्या निर्धारित प्रारूप में तत्काल भेजने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment