इस विभाग के सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष होगी
लखनऊ, जल निगम (शहरी) अभियंताओं की सेवानिवृत्त आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किए जाने की तैयारी है। जल निगम निदेशक मंडल ने संस्तुति करते हुए प्रस्ताव नगर विकास विभाग को इसे भेज दिया है।
काम अधिक और कर्मी कम: जल निगम प्रबंध निदेशक अनिल कुमार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि वर्ष 1983, 1984 और 1985 में सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्त कार्मिक लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि अभियंता के कुल पद 526 स्वीकृत हैं। इनमें से 337 पद भरे हैं और 189 खाली हैं। दिसंबर 2022 तक 48 अभियंता और सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जल निगम शहरी और ग्रामीण का बंटवारा होने के बाद 1238 कर्मी निकायों में समायोजित किए जा चुके हैं। कर्मियों की कमी होने की वजह से तय समय के अंदर काम कराने में बाधा आएगी। जल निगम के पास अमृत, अमृत-2 और स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही राज्य सेक्टर के काम हैं।
Post a Comment