मुक्त विवि में स्पेशल बीएड के आवेदन पर लगा ब्रेक
मुक्त विवि में स्पेशल बीएड के आवेदन पर लगा ब्रेक
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्पेशल बीएड के लिए जा रहे ऑनलाइन आवेदन पर शनिवार को ब्रेक लगा दिया गया। भारतीय पुर्नवास परिषद नई दिल्ली (आरसीआई) ने संशोधित मानक एवं विनियम 2021 जारी किया है।
अब इसके मानक के अनुसार नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे। स्पेशल बीएड में दाखिले के लिए 31 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू था। स्पेशल बीएड प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली ने बीएड (विशिष्ट शिक्षा) दूरस्थ माध्यम के लिए जारी संशोधित मानक एवं विनियम 2021 के अनुपालन के उपरांत स्थगित प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। विवि की वेबसाइट पर बीएड (विशिष्ट शिक्षा) की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही को अग्रिम निर्णय/आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
Post a Comment