शिक्षको के लिए काम की पोस्ट: आधार नामांकन/संशोधन स्पेशल, यदि किसी बच्चे का आधार नामांकन/संशोधन करवाना है तो इसके लिए दो विकल्प हैं
प्रथम विकल्प:- अपने नजदीकी पोस्ट आफिस / बैंक जहां आधार बन रहा हो , वहां तहसील से ऑनलाइन बना हुआ जन्म प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र बनवा कर ले जाएं , नया आधार या संशोधन जो भी हो , बन जायेगा ।
द्वितीय विकल्प: https://ask1.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करें और निर्धारित तिथि में जाकर अधिकतम 15 मिनट में आधार बनवाएं । लखनऊ में यह सुविधा रतन स्क्वायर बिल्डिंग ( पासपोर्ट आफिस ) वर्लिंगटन चौराहा में उपलब्ध है । यहां पर आधार में नामांकन या संशोधन के लिए मुख्य दस्तावेज इस प्रकार हैं।
तहसील से बना जन्म प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र या uidai प्रपत्र अपने क्षेत्र के प्रधान/सभासद से वेरीफाई करवा कर ले जाएं या किसी स्कूल के हेड से वेरीफाई करवा लें जाएं । केवल यही एक प्रपत्र पर्याप्त है । UIDAI फॉर्मेट साथ में संलग्न है ।
Post a Comment