Header Ads

शिक्षकों को एनपीएस को लेकर सता रहा है डर, कहीं हो ना जाए बड़ा आर्थिक नुकसान, पढ़िए पूरी खबर


शिक्षकों को एनपीएस को लेकर सता रहा है डर, कहीं हो ना जाए बड़ा आर्थिक नुकसान, पढ़िए पूरी खबर

Kanpur! जिले के माध्यमिक विद्यालयों madhamik vidyalya में कार्यरत 1086 शिक्षकों teachers को दो सत्र से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) NPS खाते Account में राशि जमा होने का इंतजार है एक अप्रैल April 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक Teacher वर्ष 2016 से ही एनपीएस NPS कटौती करा रहे हैं। इसके बावजूद धनराशि शिक्षकों teachers के खातों account में जमा नहीं हो पा रही। ऐसे में इन्हें भविष्य के लिए संरक्षित धनराशि एवं मिलने वाले लाभांश में आर्थिक नुकसान होने का डर सताने लगा है।


शिक्षक Teacher संगठन की मांग पर शासन को पत्र लिखकर डीआइओएस DIOS सतीश तिवारी ने सत्र 2021-22 के लिए 22 करोड़ Crore का बजट Budget उपलब्ध कराने की मांग की थी। शासन Government स्तर से पिछले माह अप्रैल माह में महज एक करोड़ 70 लाख रुपये का बजट जारी किया है।



उन्होंने बताया कि शासन स्तर से समय पर बजट नहीं मिला पाया था, इसकी वजह से शिक्षकों के एनपीएस NPS खाता में कटौती की राशि जमा नहीं हो पाई थी। शासन को शेष बजट Budget जारी करने के लिए दोबारा पत्र लिखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं