यूपी के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानेंगे विद्यार्थी, स्वतंत्रता संग्राम की अनसुनी कहानियां जाएंगी सुनाई
लखनऊ । स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम की अनसुनी कहानियां सुनाई जाएंगी। ऐसी 100 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कहानियों को जुटाया जाएगा और फिर इसे दिलचस्प तरीके से बच्चों को सुनाया जाएगा। ये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यूपी के अलग-अलग हिस्सों के होंगे।
केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धमेंद्र प्रधान ने यूपी के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द ऐसे सेनानियों के नाम और उनके जीवन वृत्त को इकट्ठा करें ताकि इनसे विद्यार्थियों को परिचित कराया जा सके।
आमतौर पर स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र छिड़ते ही लोगों को रानी लक्ष्मी बाई, मंगल पाण्डे, झलकारी बाई, बेगम हजरतमहल, अशफाकउल्ला खान जैसे नाम ही याद आते हैं लेकिन कई ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं, जिन्होंने काकोरी काण्ड, चौरा चौरी काण्ड समेत अन्य आजादी की लड़ाइयों में हिस्सा लिया और शहीद हुए लेकिन उनका नाम केवल उनके क्षेत्र तक ही सीमित है।
हर जिले से ऐसे सेनानियों के नाम, फोटो और अन्य सूचनाओं को इकट्ठा किया जाएगा और फिर इस पर दिलचस्प तरीके से कहानियां लिखी जाएंगी। हर सेनानी का लोगो तैयार किया जाएगा।
Post a Comment