Header Ads

एक जुलाई से खुलेगा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय

 एक जुलाई से खुलेगा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय

गाजीपुर। जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एक जुलाई से खुलेंगे। इसे लेकर बीएसए हेमंत राव ने सभी वार्डन को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालयों को खोलने की तैयारियों में विभाग जुटा हुआ है। साथ ही विद्यालय की साफ-सफाई व पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था दुरुस्त कराने का भी निर्देश दिया है।

ग्रीष्म अवकाश 20 मई से 30 जून तक घोषित किया गया। एक जुलाई से स्कूल खोले जाने के निर्देश हैं। कस्तूरबा विद्यालया के डीसी को विद्यालयों का निरीक्षण कर सभी बिंदुओं पर साफ-सफाई, एमडीएम व्यवस्था, पेयजल, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। छात्राओं को समय से निर्धारित यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते-मोजे आदि के साथ स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति हों। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए परिषदीय सहित कस्तूरबा विद्यालयों का सभी अधिकारियों, जिला व ब्लॉक स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स के द्वारा अभियान के रूप में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। सभी शिक्षिकाएं समय से विद्यालय पहुंचें। कस्तूरबा विद्यालयों में प्रोजेक्टर पर पढ़ाई कराने सहित अन्य बिंदुओं पर सुधार करने के लिए भी विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि एक जुलाई से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खुलेंगे। विद्यालयों में शिक्षकों के साथ छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थित हो। इसके अलावा विद्यालयों में अधूरे कार्य को पूरा कराया जाए। शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कस्तूरबा के डीसी विद्यालयों का निरीक्षण करें। किसी भी खामियां मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएं। जिससे छात्राओं के पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं