Header Ads

PRIMARY KA MASTER : विद्यालय बंद, शिक्षक नदारद...विद्यार्थी परेशान

 PRIMARY KA MASTER : विद्यालय बंद, शिक्षक नदारद...विद्यार्थी परेशान

मेरठ, । हस्तिनापुर के गांव खोडराय में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के देर तक भी न पहुंचने के कारण विद्यार्थी वापस लौट गए। इस पर ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एबीएसए से की है। ग्राम प्रधान अमित कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 16 जून से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यलयों का संचालन होना था, परंतु शिक्षकों के विद्यालय न पहुंचने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। ग्राम प्रधान का कहना है कि शुक्रवार को विद्यार्थी समय से स्कूल पहुंच गए, परंतु लगभग साढे़ दस बजे तक भी विद्यालय न खुलने पर वे वापस लौट गए। 



उन्होंने शिक्षक को काल कर इसका कारण जानना चाहा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने इसकी शिकायत एबीएसए से की है। एबीएसए राहुल धामा का कहना है कि उक्त विद्यालय की पूर्व में भी शिकायत मिली थी। आज भी ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं