Header Ads

जुलाई माह के अंत तक आ सकता है सीबीएसई 12वीं का परिणाम



नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर जारी अटकलों को खारिज कर दिया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दैनिक जागरण को बताया कि 12वीं का परिणाम जुलाई अंत तक जारी हो सकता है।







सूत्रों के मुताबिक कुछ स्कूलों में फिलहाल 12वीं की आइटी और कंप्यूटर की कापियों की जांच चल रही है। इसके बाद कापियां सीबीएसई में जमा की जाएंगी। इन कार्यों में लगभग एक सप्ताह लगेगा। इसके बाद कापियों की री- चेकिंग की जाएगी। 10वीं के छात्रों के सभी विषयों की कापियों की चेकिंग पूरी हो गई है। ऐसे में उसका परिणाम 15 जुलाई के आसपास जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि छात्रों का परिणाम टर्म-वन और टर्म-टू की परीक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा। किसी भी टर्म की अलग से मार्कशीट जारी नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं