जिले के 23 प्रधानाध्यापकों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार
महराजगंज जिले के चयनित 23 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को मंगलवार शाम विकास भवन सभागार में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया गया। साथ ही आपरेशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच प्रधानों व पांच प्रधानाध्यापकों को भी पुरस्कृत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि पुरस्कार प्रधानाध्यापकों व प्रधान की मेहनत का परिणाम है। सभी स्वच्छता को बढ़ावा देने की मुहिम में सहभागी बनें। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक मौजूद रहे।
इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मिला पुरस्कार : स्वच्छता के समस्त वर्ग में स्टर्लिंग पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा खुर्द, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा, सुभागी देवी इंटर कालेज इलाहाबाद, वीर बहादुर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय सरडीहा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज, कंपोजिट विद्यालय सिसवा अमहवा व मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा के प्रधानाध्यापक पुरस्कृत हुए। वहीं उप वर्ग में शामिल 15 विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय गौरी बढ़पुरवा, नवजीवन मिशन स्कूल, प्राथमिक विद्यालय छातीराम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसहिया बुजुर्ग द्वितीय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परतावल, प्राथमिक विद्यालय बिलरुआ, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय सिरसिया, कंपोजिट झरवलिया, कंपोजिट गिरहिया बंजारी पट्टी पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिउरहां, कंपोजिट विद्यालय सरडीहा, कंपोजिट विद्यालय धनेवा-धनेई व प्राथमिक विद्यालय रामनगर के प्रधानाध्यापक को पुरस्कृत किया गया।
कायाकल्प योजना के तहत इन्हें मिला पुरस्कार कायाकल्प योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान सुनील चौरसिया, मोहन यादव, सुनील गुप्ता, जितेंद्र चौधरी व कतालू तथा प्रधानाध्यापक के रुप में राजेश कुमार पांडेय, राजू सिंह, रमेश गुप्ता, सत्यवान दूबे व कुसुम गुप्ता को पुरस्कार प्रदान किया गया।
Post a Comment