Header Ads

जनपद के 247 परिषदीय विद्यालयों में चलेंगी स्मार्ट क्लास, खंड शिक्षाधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट, प्रोजेक्टर के माध्यम से होगी पढ़ाई

 सुल्तानपुर जिले के 247 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों/ कंपोजिट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का सेटअप तैयार किए जाने की तैयारी चल रही है। शिक्षण सत्र 2023 24 से स्मार्ट क्लास की स्थापना करते हुए पढ़ाई कराई जाएगी। बीएसए ने स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाने के संबंध में खंड शिक्षाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।






इंटीग्रेटेड स्कीम फॉर स्कूली शिक्षा के अंतर्गत स्मार्ट क्लास सेटअप किए जाने के संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने निर्देश दिए थे। इसके तहत सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना (कंप्यूटर प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी) स्थापित किए जाने का निर्देश दिया गया था। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों से जिले के 247 परिषदीय उच्च प्राथमिक/ कंपोजिट विद्यालयों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा है कि 

अवस्थापना सुविधा का अंकन ग्राम पंचायत के संपत्ति रजिस्टर तथा स्कूल संपत्ति रजिस्टर में किया जाएगा।


 


स्मार्ट क्लास संबंधी उपकरणों का अधिस्थापन विद्यालय के कक्षा कक्ष में एक मजबूत दीवार पर किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टि से विद्यालय के गेट और समस्त दरवाजों पर सामान्य ताले के स्थान पर डबल लॉक की व्यवस्था होगी। खिड़कियों पर लोहे की सुरक्षित ग्रिल लगाई जाएगी। जिस कक्ष में अवस्थापना सुविधा का अस्थिापन किया जाएगा, वहां के दरवाजे भी लोहे के होंगे जिल्ला समन्वयक प्रशिक्षण को नोडल नामित किया जाएगा। प्रशिक्षण का प्रभार देख रहे डीसी एमआईएस धर्मेश गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाने की तैयारी चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं