Header Ads

डायट प्राचार्य ने स्कूलों का किया निरीक्षण, 50 फीसदी छात्र - छात्राएं ही दे सके भाषा व गणित के प्रश्नों के उत्तर



आगरा। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य ने बृहस्पतिवार को जिले के 4 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से भाषा और गणित के सवाल पूछे अकोला ब्लॉक के तीन विद्यालयों उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय खेड़िया, प्राथमिक विद्यालय गहरी कला में 50 फीसदी से कम विद्यार्थी ही इसका उत्तर दे सके।





डायट प्राचार्य डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी को उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़िया में 101 में से 87 विद्यार्थी उपस्थित थे।



प्राथमिक विद्यालय, खेड़िया में पंजीकृत 160 में से 135 विद्यार्थी उपस्थित थे। एक शिक्षिका को छोड़कर बाकी स्टाफ को शिक्षण मॉड्यूल की जानकारी कम भी दीक्षा एप, प्रेरणा लक्ष्य एप, टूल किट आदि का शिक्षण में कम इस्तेमाल किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय गहरी कलां में पंजीकृत 91 में से 63 विद्यार्थी उपस्थित थे। 63 विद्यार्थियों का डीवीटी का काम पूरा हो पाया था प्राथमिक विद्यालय गहरा खुर्द में 65 में से 56 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं