Header Ads

एसडीएम ने 52 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच खुद व क्षेत्रीय लेखपालों से कराई


हमीरपुर सदर एसडीएम ने 52 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच खुद व क्षेत्रीय लेखपालों से कराई। कई स्कूलों के बच्चों ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें फल नहीं मिलते हैं। इस पर अध्यापकों ने बताया कि दो साल से फलों के वितरण का पैसा नहीं आया है।




एसडीएम रवौन्द्र सिंह ने बताया कि 52 स्कूलों का निरीक्षण किया गया है। इसमें कंपोजिट विद्यालय पाराओझी में सुबह बजे इंचार्ज आत प्रधानाध्यापिका नीतू सचान सीसीएल अवकाश पर सहायक अध्यापक अलका ओमर, शिक्षामित्र अनुराधा तिवारी, परिचारक सुधीर सीएल अवकाश पर अनुपस्थित पाए गए। तीनों रसोइयो अनुपस्थित पाई गई। पंजीकृत 96 छात्रों के सापेक्ष 45
छात्र उपस्थित पाए गए प्राथमिक विद्यालय सिहरा में प्रधानाध्यापिका संध्या त्रिपाठी अनुपस्थित मिली।

पंजीकृत 79 छात्रों के सापेक्ष 52 छात्र उपस्थित मिले। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर में सुबह 10 बजे निरीक्षण किया गया। सभी अध्यापक उपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में पेयजल पाइप व सीवर की पाइप लाइन टूटी पाई गई। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को बुलाकर सही कराने के निर्देश दिए गए।


प्राथमिक विद्यालय मेरापुर में प्रधानाध्यापिका रूबी गुप्ता अनुपस्थित पाई गई, जबकि उपस्थिति हस्ताक्षर कालम में अंकित मिला। मालती देवी बैठक में व शिक्षामित्र नौरव कुमार पाल अनुपस्थित पाए गए। बच्चों ने बताया कि खाना कम और प्रतिदिन सब्जी चावल ही मिलता है। दाल कभी नहीं बनती है।

कोई टिप्पणी नहीं