Header Ads

68500 शिक्षक भर्ती के एमआरसी शिक्षकों को मिले पसंद के जिले





प्रयागराज, प्राथमिक विद्यालयों के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित 1024 मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के शिक्षकों को अब उनकी पसंद के जिले आवंटित किए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल व उप सचिव राजेंद्र सिंह ने सोमवार को आवंटन आदेश जारी किया।


हाईकोर्ट ने विशेष अपील पर 14 सितंबर को चार महीने में एमआरसी अभ्यर्थियों को उनके तीन विकल्प के आधार पर पसंद के जिले में तैनाती देने के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार के 10 दिसंबर 2021 के आदेश के क्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 10 मई 2022 को 2908 एमआरसी शिक्षकों को मनपसंद जिलों में तैनाती दी थी। लेकिन असंतुष्ट शिक्षक लखनऊ व प्रयागराज में धरने के साथ हाईकोर्ट चले गए थे। 

👉68500 शिक्षक भर्ती में शिक्षकों (याचीगण) की अनन्तिम जिला आवंटन सूची जारी, Download करे PDF (45 पेज)

कोई टिप्पणी नहीं