बेसिक शिक्षा विभाग के नियत्रंणाधीन परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की भूमियों को संरक्षित किये जाने के सम्बन्ध में
बेसिक शिक्षा विभाग के नियत्रंणाधीन परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की भूमियों को संरक्षित किये जाने के सम्बन्ध में
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में यह अवगत कराना है कि बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं उनसे संलग्न रिक्त भूखण्डों पर अवैध रूप से अतिक्रमित किये जाने के कारण न केवल छात्र - छात्राओं के पठन-पाठन कार्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि शासकीय सम्पत्ति की भी क्षति हो रही है। इस पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश संख्या 1080 / 08-5-2019-810/2017 टी०सी० दिनाँक लखनऊ, दिनांक 21 नवम्बर, 2019 द्वारा निम्नवत् निर्णय लिये गये हैं:
(1) बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की भूमियों का सीमांकन अभियान चलाकर, समयबद्ध ढंग से किया जाए तथा ऐसी समस्त भूमियों को निमयानुसार राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टि (इंद्राज ) किए जाने हेतु समस्त जिलाधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
(2) परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की भूमियों का सर्वेक्षण करा लिया जाए। यदि इन विद्यालयों की भूमियाँ अतिकगित की गई हों तो ऐसे समस्त अतिक्रमणों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल हटवाने की कार्यवाही भी समयबद्ध ढंग से कराई जाए तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।
उक्त के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 के शासनादेश संख्या 555 / 68-5-2020 लखनऊ, दिनांक 15 जून, 2020 द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि
चहारदीवारी विहीन परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी एवं गेट का निर्माण ग्राम पंचायत की निधियों को मनरेगा से युगपत कराकर समयबद्ध रूप से किया जाये
अतः अनुरोध है कि उक्त बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश संख्या 1080/08-5-2019-810/2017 टी०सी० दिनांक लखनऊ, दिनांक 21 नवम्बर, 2019 में दिये गये निर्देश के अनुरूप समस्त प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का सीमांकन अभियान चलाकर कराते हुए ऐसी समस्त भूमियों को नियमानुसार राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टि (इंद्राज ) कराने का कष्ट करें। साथ ही यह भी अनुरोध है कि परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की भूमियों का सर्वेक्षण करा कर यदि इन विद्यालयों की भूमियाँ अतिक्रमित की गई हो तो ऐसे समस्त अतिक्रमणों को उन्हें तत्काल हटाने के समयबद्ध ढंग से कार्यवाही कराने का कष्ट करें जिससे कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। इसके अतिरिक्त यह भी अनुरोध है कि ग्राम पंचायत की निधियों को मनरेगा से युगपत कराकर परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी एवं गेट का समयबद्ध निर्माण भी कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को निर्गत करने का कष्ट करें जिससे कि इन विद्यालयों की परिसम्पत्तियों पर अतिक्रमण न हो सके।
Post a Comment