Header Ads

यूपी में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए वार्षिक गतिविधि कैलेण्डर बना


लखनऊ। प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने अर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन (ई.सी.सी.ई.) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मासिक थीम पर आधारित वार्षिक गतिविधि कैलेण्डर विकसित किया गया है। इन निर्धारित गतिविधियों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए सहायक सामग्री के रूप में पहल पुस्तिका भी उपलब्ध करवाई गई है।



विभाग की निदेशक डा.सारिका मोहन ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इन गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश के 31 जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीन से छह साल की उम्र के बच्चों के लिए प्री-स्कूल किट खरीदने के लिए जिलों को कुल 1523.33 लाख रुपये आवंटित किए जाने की कार्यवाही पूरी कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं