जब अचानक कमिश्नर प्राथमिक स्कूल पहुंचीं, बच्चों से पहाड़े सुने
लखनऊ, कमिश्नर रोशन जैकब ने गुरुवार को अचानक प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण किया। कहीं बच्चे बिना ड्रेस के मिले तो कहीं पुस्तकें नहीं थीं। गुलाम हुसैन पुरवा के प्राथमिक स्कूल में बच्चों से पहाड़ा सुना। बच्चे भी उनसे घुल मिल गए। कमिश्नर ने बच्चों से कविता सुनी और उनका उत्साह बढ़ाया।
कई बच्चे बिना यूनिफार्म के दिखे। कमिश्नर ने अभिभावकों से सम्पर्क कर ड्रेस में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने का निर्देश शिक्षकों को दिया। साथ ही बच्चों की संख्या की जानकारी ली। यह भी देखा कि फर्नीचर की व्यवस्था दुरुस्त है या नहीं। इस स्कूल में 276 छात्र हैं जिनमें से 184 मौजूद मिले। यहां से कमिश्नर निरालानगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं। कमिश्नर ने किचेन में भोजन की गुणवत्ता परखी। बच्चों के पास बैग नहीं थे, कमिश्नर ने जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रभारी शिक्षिका ने बताया कि अभी तक बच्चों के लिए पुस्तकें नहीं आई हैं।
प्राइमरी स्कूल लाजपत नगर चौक में साफ सफाई की कमी दिखी। चौक के प्राइमरी स्कूल में उन्होंने अंग्रेजी की पुस्तक लेकर बच्चों को पढ़ाया।
Post a Comment