दस दिनों में बदलेगी परिषदीय स्कूलों की सूरत ,इन बिंदुओं पर करना होगा काम
दस दिनों में बदलेगी परिषदीय स्कूलों की सूरत ,इन बिंदुओं पर करना होगा काम
● बीईओ को अपने विद्यालयों का रखना होगा रिपोर्ट कार्ड, सभी बीईओ विद्यालयों का करेंगे औचक निरीक्षण
● अनुपस्थित शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, कर्मचारियों पर कसेंगे शिकंजा, तीन बार जो भी अनुपस्थित मिलेगा होगी कार्रवाई
● शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय समय बाद ही खंड, न्याय पंचायत स्तर पर बुलाया जाएगा, योजनाओं का व्यापक प्रचार होगा
● सभी शिक्षकों के विवरण और उनके पास फोटो आईडी कार्ड गले में अनिवार्य
● छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत अनिवार्य होगी, प्रत्येक बच्चे को दिया जाएगा गृह कार्य
● मच्छर जनित बीमारियों की बच्चों को दी जाएगी जानकारी, स्कूल की भौतिक स्थिति का भी बनेगा रिपोर्ट कार्ड
● आधार कार्ड से लिंक होंगे बच्चे
स्कूलों में पठनपाठन का माहौल दिखे इसके प्रयास शुरू हो गए हैं। अगले दस दिनों में मैनपुरी के सभी परिषदीय स्कूल बदले नजर आएं, इसकी कोशिश शुरू हो गई है।
दीपिका गुप्ता, बीएसए, मैनपुरी
मैनपुरी, हिन्दुस्तान संवाद। नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो गई है। परिषदीय स्कूलों में पठन पाठन ढर्रे पर लाने की कसरत भी शुरू हो गई है। स्कूलों में सारी व्यवस्थाएं अपडेट हों, समय से पढ़ाई हो इसके लिए बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षाधिकारियों को 16 बिंदुओं के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जहां भी लापरवाही दिखेगी वहां कार्रवाई का हंटर भी चलाया जाएगा।
13 को शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण : जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं का जल्द निस्तारण होगा। बीएसए दीपिका गुप्ता ने शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष और मंत्री की बैठक बुलाई है। ये बैठक 13 जुलाई को अपराह्न 3 बजे राजकीय जिला पुस्तकालय पर होगी। बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश, सर्विस बुक, एरियर, चयन वेतनमान संबंधी आदि समस्याओं और उनके निस्तारण पर बात होगी।
Post a Comment