Header Ads

इस टोल फ्री नंबर से स्कूल में गड़बड़ी की अभिभावक घर बैठे कर सकेंगे शिकायत

 इस टोल फ्री नंबर से स्कूल में गड़बड़ी की अभिभावक घर बैठे कर सकेंगे शिकायत

पडरौना । परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं, शिक्षकों को अनुपस्थिति सहित अन्य शिकायतों के लिए अब अभिभावकों को दौड़भाग नहीं करनी पड़ेगी। घर बैठे हो अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।






इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से टोल फ्री नंबर 1800 1800-666 जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी



अभिभावक शिकायत कर सकता है। इसके अलावा विभाग की तरफ से अभियान चलाकर बीईओ और डोसी से कराई जाएगी। जांच में मिली कमियों को दूर करने के साथ ही जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इस हफ्ते हर दिन सुबह छह बजे बीईओ और डीसी को बीएसए कार्यालय बुलाकर किसी एक ब्लॉक की प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से निरीक्षण कराएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं