Header Ads

हाईस्पीड वाईफाई से जुड़ेंगे देहात के विद्यालय

 कोरोना ने इंटरनेट कनेक्टिविटी और ऑनलाइन पढ़ाई का महत्व बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए ग्राम पंचायतों और वहां के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों को नि:शुल्क हाईस्पीड ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।


इसी क्रम में प्रयागराज और कौशाम्बी के 18 ब्लॉकों की 1077 ग्राम पंचायतों को फाइबर टू दि होम (एफटीटीएच) से जोड़ा जा चुका है। बीएसएनएल की 24 जून तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज में धनुपुर ब्लॉक की सर्वाधिक 108 ग्राम पंचायतों को एफटीटीएच से जोड़ा जा चुका है। स्कूलों को सालभर तक हाईस्पीड नि:शुल्क वाईफाई मिलेगा।

आने वाले समय में बढ़ेगा इंटरनेट का महत्व: नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा आने वाले समय में महत्वपूर्ण होने जा रही है। बच्चों की पढ़ाई और उनकी निगरानी में यह मददगार होगी। जिस प्रकार से शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग हो रही है और सबकुछ मानव संपदा पोर्टल से जुड़ रहा है, इंटरनेट कनेक्टिविटी पढ़ाई-लिखाई में अहम भूमिका निभाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं