Header Ads

बीएसए को निपुण भारत के विषय में नहीं बता सके शिक्षक, चेतावनी


पीलीभीत। बीएसए अमित कुमार सिंह ने स्कूलों में चेकिंग की शिक्षक उपस्थित मिले लेकिन प्राइमरी स्कूल बालपुर पट्टी में निपुण भारत के लक्ष्य की जानकारी कोई शिक्षक नहीं दे पाया जबकि शासन का इसी पर सबसे अधिक जोर है। बीएसए इस मामले को लेकर गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ यहां तैनात शिक्षकों के प्रति नाराजगी जाहिर की।





बीएसए ने प्राइमरी स्कूल पकड़िया नीम नंबर एक में मिड डे मील की गुणवत्ता देखी और बच्चों के साथ चटाई पर बैठकर खुद मिड डे मील में तैयार भोजन लिया। कम्पोजिट स्कूल भी निरीक्षण किया। खरूआ कलुआ स्कूल के निरीक्षण में बच्चों से सवाल जवाब किए। वहीं खाद्य सुरक्षा भत्ता दिए जाने की प्रगति के साथ-साथ निपुण भारत लक्ष्यों की भी जानकारी शिक्षकों से ली कम्पोजिट विद्यालय कांशीराम कॉलोनी में उन्होंने शिक्षकों से कहा कि पूरे स्टाफ को निपुण भारत के लाभ कंठस्थ होना चाहिए। स

कोई टिप्पणी नहीं