शिक्षकों को प्रताड़ित करने पर होगा संघर्ष, शिक्षकों की गरिमा के साथ हो रहा खिलवाड़
बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बीएसए मनिराम सिंह के निर्देशन पर स्कूलों पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान पर रोष व्यक्त "किया और कहा कि शिक्षकों पर छापामारावस्था द्वारा कार्य कराने का प्रयास शासन की ओछी मानसिकता का द्योतक है।
आरोप लगाया कि यह शिक्षकों की गरिमा के साथ खिलवाड़ है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सत्र आरम्भ हुए चार माह बीतने को है और अबतक पुस्तकों का पता
नहीं, अभिभावक ड्रेस खरीदें, इस भी कोई निगरानी नहीं, समयानुसार बच्चों को ड्रेस उपलब्ध हो जाए इसकी कई उचित व्यवस्था नहीं है। संतृप्तता के बाद भी बीस फीसदी नामांकन बढ़ाने को तुगलकी आदेश बताते हुए कहा कि इन सबके कार्यान्वित न होने की दशा में समस्त असफलता की जिम्मेदारी अध्यापकों के सिर मढ़ना किसी भी दृष्टि से शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षक हित में नहीं है। कहा कि शिक्षक साथी पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निवहन कर रहे हैं।
Post a Comment