Header Ads

बच्चों का आधार बनाएगा डाक विभाग, दिए निर्देश

 डाकघरों में अब विशेष तौर पर बच्चों का आधार बनाया जाएगा। मंडलायुक्त संजय गोयल ने प्रयागराज मंडल के सभी डीपीओ को बच्चों का आधार डाकघरों में बनवाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।


गांधी सभागार में मंगलवार को प्रयागराज मंडल के सभी जिलों के डीपीओ के साथ समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि बच्चों के आधार बहुत कम बन रहे हैं। आधार के अभाव में बच्चों को तमाम योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। समीक्षा बैठक में पेश आंकड़ों के मुताबिक पांच साल से कम उम्र के बच्चों की अनुमानित जनसंख्या के सापेक्ष प्रयागराज में 21 प्रतिशत, फतेहपुर में 17, कौशांबी में 23 तथा प्रतापगढ़ में 22 प्रतिशत बच्चों के आधार कार्ड बन पाए हैं। बैठक में मौजूद नहीं होने पर मंडलायुक्त ने प्रतापगढ़ और फतेहपुर के डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं