रोके गए भत्तों के साथ हो डीए का तत्काल भुगतान
लखनऊ। उप्र. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने कोरोना काल में रोके गए भत्तों के साथ महंगाई भत्ते (डीए) का तत्काल भुगतान करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामराज व प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने इस संबंध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा। इसमें जनवरी 2022 से देय तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का तत्काल भुगतान का अनुरोध किया गया है।
संघ का कहना है कि केंद्र ने अपने कर्मचारियों के लिए जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है। केंद्रीय कर्मियों को पिछले 6 माह से इसका भुगतान किया जा रहा है, जबकि राज्य कर्मचारी अब इस भत्ते के वंचित हैं। इस भत्ते से संबंधित पत्रावली वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजी थी, लेकिन वह उचित समय पर भेजने की टिप्पणी के साथ वापस लौटा दी गई है। करीब 7 माह बाद भी इस मामले में सरकार फैसला नहीं ले सकी है। इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है। इसके साथ ही संघ ने सरकारी विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त करीब 4.30 लाख पदों को भरने की मांग की है।
Post a Comment