Header Ads

शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए मिला बजट

आजमगढ़। शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान के लिए भी बजट जारी किया गया है। शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाता है। मानदेय का भुगतान करते समय यह ध्यान में रखने को कहा गया है कि समग्र शिक्षा के तहत कार्यरत केवल उन्हीं शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान किया जाए, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 में मानदेय का भुगतान किया गया हो। 



जिले में 2702 परिषदीय विद्यालय संचालित है। जिसमें कुल 2725 शिक्षा मित्र तैनात हैं। उक्त शिक्षा मित्र काफी समय से अवकाश के समय का भी मानदेय की मांग कर रहे लेकिन उनकी मांग अभी भी अनसुनी है। शासन ने भी गृष्मावकाश के समय तक का मानदेय नहीं भेजा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने 16 जून से 30 जून तक की धनराशि विभाग को भेज दी है। शासन की ओर से कुल 2725 शिक्षामित्रों का मानदेय 136.250 लाख रुपये भेज दिए हैं। जल्द ही शिक्षा मित्रों के खाते में चला जाएगा। जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। हालांकि शिक्षा मित्रों का कहना है कि हमारी आजीविका का साधन बस एक मात्र यही है। यदि हमे अवकाश के समय का मानदेय नहीं मिलेगा तो हम कैसे अपने परिवार का पालन करेंगे। सरकार को चाहिए कि हमे अन्य शिक्षकों की तरह वेतन दिया जाए। जिससे हमारी आजीविका चल सके।

कोई टिप्पणी नहीं