वेतन दिलाने समेत नौ सूत्री मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
अयोध्या। माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को जून माह का वेतन नहीं मिला है त वेतन दिलाने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के चेत नारायण गुट ने सोमवार को शिक्षा भवन पर धरना दिया।
धरने के समापन पर मुख्यमंत्री को संबोधित] नौ सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह को सौंपा। साथ ही संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय और जिला
विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय को विभागीय समस्याओं से अवगत करते हुए
उनके निस्तारण की मांग का ज्ञापन सौंपा भरने का नेतृत्व भृगुनाथ शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर हमें हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कई बार उच्चस्तरीय वार्ता हुई लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कहा कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण किया जाए। उन्होंने विभाग में सिटीजन चार्टर भी लागू करने की मांग की।
Post a Comment