Header Ads

कार्यवाही :- परिषदीय विद्यालयों की जांच करने पहुंचे बीएसए, कई स्कूल मिले बंद, कई में दिखी मनमानी


परिषदीय विद्यालयों की जांच करने पहुंचे बीएसए, कई स्कूल मिले बंद, कई में दिखी मनमानी
महराजगंज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने शुक्रवार को नौतनवा क्षेत्र के परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों व बीआरसी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में मानक के विपरीत स्थिति पाए जाने पर उन्होंने दो प्रधानाध्यापकों एवं बीआरसी के परिचारक को निलंबित कर दिया। वहीं अनुपस्थित मिले शिक्षकों के वेतन व शिक्षामित्रों के मानदेय को रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है।
जिले के सुदूरवर्ती ब्लॉक नीतनयां में निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए ने पाया कि कंपोजिट विद्यालय देवपट्टी व उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर बंद है। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय हरपुर खुला था मगर रसोइया को छोड़कर कोई शिक्षक या शिक्षमित्र वहां उपस्थित नहीं था, जिस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रधानाध्यापको को निलंबित कर दिया।
वहीं अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय अग्रिम
आदेश तक के लिए रोक दिया।
प्राथमिक विद्यालय हरपुर खास शिक्षामित्र रामकृपाल भारती बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले, जिस पर उनका मानदेय रोका गया तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कंपोजिट विद्यालय बेलहिया में शिक्षक पुनीत कुमार व शिक्षामित्र अमीरुद्दीन बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले उपस्थिति पंजिका पर शिक्षकों के फोटो नहीं थे जिस पर अनुपस्थित शिक्षक का वेतन व शिक्षामित्र का मानदेय रोका तथा प्रधानाध्यापक को कारण बताओं नोटिस जारी किया।
कंपोजिट विद्यालय खैरहवा दूबे में शिक्षामित्र कृष्णा सिंह अनुपस्थित मिलीं व डीबीटी का कार्य धीमा पाया गया जिस पर शिक्षामित्र व प्रभारी प्रधानाध्यापक का मानदेय व वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
प्राथमिक विद्यालय परामलिक में प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय झिंगटी में शिक्षक अजय बरनवाल अनुपस्थित मिले एवं शिक्षामित्र ओमप्रकाश वर्मा ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया, जिस पर वेतन व मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। कंपोजिट विद्यालय मरजादपुर में बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षामित्र अशोक यादव व अलकारानी चौधरी का मानदेय व प्रधानाध्यापक शैलेष भारती का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा प्राथमिक विद्यालय भनी में प्रधानाध्यापक रामसुमेर कंपोजिट विद्यालय घोड़हवा में शिक्षक विनोद गुप्ता प्राथमिक विद्यालय पैसिया बाबू में प्रधानाध्यापक का वेतन व प्राथमिक विद्यालय रूदलापुर में शिक्षामित्र रामलखन प्रजापति का मानेदय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।

कोई टिप्पणी नहीं