टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा की फर्जी सूचना वायरल, देखें क्या थी फर्जी खबर
प्रयागराज : : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती परीक्षा- 2022 के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं। आनलाइन आवेदन लिए जाने की तिथि बीत चुकी है, लेकिन अभी परीक्षा तिथि के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की गई है।
इसके बावजूद अगस्त में परीक्षा कराए जाने की सूचना वायरल हो रही है। चयन बोर्ड की सचिव अंजना गोयल की ओर से जानकारी दी गई है कि गौरीगंज, अमेठी के एक समाचार पत्र में अगस्त में परीक्षा कराए जाने की खबर प्रकाशित है। यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि भ्रामक है। उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड से संबंधित कोई भी सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त की जा सकती है।
Post a Comment