शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें अध्यापक
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। उत्तर प्रदेश दर्शन परिषद का 37वां अधिवेशन ठाकुरदोन पाठक स्मृति उत्तर महाविद्यालय सैदही में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रो. डॉ. सभाजीत मिश्र पूर्व प्रति कुलपति दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर ने की।
स्वागत भाषण में डॉ. श्रीराम पाठक पूर्व प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा आजमगढ़ ने भारतीय दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने योग, नई शिक्षा नीति व दर्शनशास्त्र के शोध कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व राधेश्याम पाठक स्मृति अध्ययन कक्ष का लोकार्पण समारोह के बीच किया गया। पूर्व उप शिक्षा मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ल ने सभी शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि कमला प्रसाद पांडेय ने भी शिक्षा की महत्ता व गुणवत्ता पर जोर दिया।
Post a Comment