Header Ads

दूसरी छात्राओं का फोटो खिचवाने के लिए शिक्षिका ने दो छात्राओं की उतरवाई ड्रेस, हुईं निलंबित

 दूसरी छात्राओं का फोटो खिचवाने के लिए शिक्षिका ने दो छात्राओं की उतरवाई ड्रेस, हुईं निलंबित

हापुड़, । धौलाना विकास खंड क्षेत्र के एक कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने दो शिक्षिकाओं पर स्कूली यूनिफार्म उतारकर निर्वस्त्र करने और किसी को बताने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

मामला संज्ञान में आने पर बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है।

छात्रा के पिता ने दी शिकायती पत्र

छात्रा के पिता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नौ वर्षीय पुत्री और भाई की आठ वर्षीय पुत्री कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ती हैं। 11 जुलाई को दोनों बहन यूनिफार्म पहनकर पढ़ने के लिए विद्यालय में गई थी, लेकिन विद्यालय में कार्यरत अध्यापिकाओं सुनीता और वंदना ने दोनों बच्चियों से यूनीफार्म उतरवाकर अन्य छात्राओं को देने को कहा। ताकि, अन्य दो छात्राओं के यूनिफार्म के साथ फोटो खिंचवाए जा सकें। इस पर दोनों बच्चियों ने इन्कार कर दिया।

मारपीट कर उतरवाया यूनिफार्म

आरोप है कि दोनों शिक्षिकाओं ने बच्चियों के साथ मारपीट की और जबरन यूनिफार्म उतारकर उन्हें निर्वस्त्र कर दिया। अभिभावकों को दावा है कि उसके बाद दो अन्य छात्राओं ने उनकी यूनिफार्म को पहना और फोटो खिंचवाए। इस दौरान दोनों बच्चियां निर्वस्त्र रहीं। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि दोनों शिक्षिकाओं ने बच्चियों को धमकी दी कि यदि इस बार में किसी को बताया तो तुम्हारी पिटाई होगी और स्कूल से नाम काट दिया जाएगा। स्कूल से घर डर-सहमी पहुंचीं दोनों बच्चियों ने आपबीती स्वजन को बताई। अभिभावकों ने दोनों आरोपित शिक्षिकाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

दोनों शिक्षका निलंबित

दो बच्चियों ने दो शिक्षिकाओं पर यूनिफार्म उतरवाकर अन्य छात्राओं को पहनाने का आरोप लगाया है। मामला संज्ञान में आने पर दोनों शिक्षिकाओं सुनीता और वंदना को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं