Primary ka master: 15 टीमों के निरीक्षण में 52 शिक्षक मिले अनुपस्थित, काटा वेतन
बुलंदशहर। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को उपस्थिति देखने के लिए सोमवार को स्कूल महानिदेशक के आदेश पर ऊंचागांव ब्लॉक के स्कूलों में 15 टीमों ने निरीक्षण किया। इस दौरान 52 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनका प्रेरणा एप के माध्यम से एक दिन का वेतन काटा गया।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की लेट-लतीफों को रोकने के लिए स्कूल महानिदेशक ने प्रत्येक दिन बीएसए को टीमें बनाकर निरीक्षण
करने के आदेश दिए हैं। जिस पर सोमवार को बीएसए ने 12 ब्लॉक के बीईओ के साथ तीन अन्य अफसरों की टीम बनाई और ऊंचागांव क्षेत्र के स्कूलों में निरीक्षण के लिए भेजा। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि स्कूलों में जो शिक्षक अनुपस्थित पाया गया, उसका एक दिन का वेतन काटा गया है। प्रेरणा एम के
माध्यम से शिक्षकों का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा स्कूलों में अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा गया है। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक स्कूल में नहीं मिला, उसको अनुपस्थिति भी लगाई गई है। स्कूल महानिदेशक प्रेरणा एप के माध्यम से इस कार्रवाई पर नजर बनाए रहे समय
Post a Comment