Header Ads

Primary ka master: 4 सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन


सोनभद्र,

पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा शिक्षक एवं संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्थायीकरण समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 25 जुलाई से 30 जनवरी तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा।



प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय उरमौरा में रविवार को सभी ब्लॉक पदाधिकारियों के बीच बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री/जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिला समेत पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा शिक्षक एवं एवं संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्थायीकरण, सभी राज्यों में नयी शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को समाप्त करने ,सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को शत प्रतिशत लागू किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन होगा। 25 जुलाई से 25 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा। 26 अगस्त को सभी ब्लॉकों से हस्ताक्षर प्रपत्र जमा किए जाएंगे। 30 अगस्त को जिले से प्रदेश में हस्तक्षर प्रपत्र भेजा जाएगा। 15 नवम्बर को लखनऊ स्थित इको गार्डेन में प्रदेश स्तरीय धरना होगा। 30 जनवरी को राजधानी नई दिल्ली में बड़ा धरना-प्रदर्शन होगा। इस मौके पर जिला संरक्षक जयप्रकाश राय, शशांक चतुर्वेदी ,रविन्द्र नाथ चौधरी, अशोक सिंह, मोहित लाम्बा,नवीन गुप्त, राजेश जायसवाल, अमित चौबे, राजेश द्विवेदी,ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री मनीष शर्मा,अभिषेक, रविन्द्र सिंह, राघवेंद्र तिवारी, मनीष पाठक, चंद्रजीत सिंह, पवन कुमार सिंह,संतोष सिंह, सुनील माथुर,तरुण चौबे, भोलानाथ आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं