PRIMARY KA MASTER: स्मार्ट क्लास में अध्ययन करेंगे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे
श्रावस्ती। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी अब स्मार्ट क्लास में पढ़ सकेंगे। इसके लिए विकास भवन सभागार में ऑपरेशन सक्षम के तहत जिले के चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को स्मार्ट क्लास संचालन का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया गया। इसमें 35 प्राइमरी व संविलियन विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
सीडीओ अनुभव सिंह ने कहा कि जिले के विभिन्न ब्लॉॅकों में ऑपरेशन सक्षम के अंतर्गत स्मार्ट क्लास संचालन एवं अनुश्रवण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। पंचायत भवन व परिषदीय विद्यालय के परिसर में 25 स्मार्ट रिसोर्स सेंटर निर्मित व विकसित किए गए हैं। बीएसए प्रभुराम चौहान ने कहाकि इससे बच्चों को सुधारात्मक शिक्षण का एक विकल्प मिलेगा और बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार होगा।
Post a Comment