Header Ads

PRIMARY KA MASTER : बीएसए के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों की कराई गई जांच

महराजगंज जिले में शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालय बंद मिलने पर बीएसए ने प्राध्यापक को निलंबित कर दिया। इसके अलावा अन्य स्कूलों में अनुपस्थित मिले चार शिक्षकों का वेतन व 11 संविदाकर्मियों का मानदेय रोक दिया गया है।

बीएसए के निर्देश पर शुक्रवार को सदर ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक ने विद्यालयों का निरीक्षण किया।

 


इस दौरान कंपोजिट विद्यालय यागापार की शिक्षामित्र अंजनी देवी, कंपोजिट विद्यालय बागापार में अनुदेशक आलोक सिंह व विनीता सिंह, अनुचर गिरिजेश कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटहरा खास में अनुदेशक आदर्श मिश्र, कंपोजिट विद्यालय महुअवां में शिक्षामित्र विभा शाही पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया में शिक्षामित्र ललिता वर्मा व धर्मावती उपाध्याय व कंपोजिट विद्यालय जुंगा में अनुदेशक दिलीप यादव अनुपस्थित मिले।




इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय कोटा मुकुंदपुर में शिक्षामित्र अंजुला श्रीवास्तव अनुपस्थित मिली। जिस पर सभी का अनुपस्थित तिथि का मानदेय रोका गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय कोटा मुकुंदपुर में शिक्षक अवधेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय दरौली में प्रभारी प्रधानाध्यापक ओकता सिंह के अनुपस्थित मिलने पर उनके एक-एक दिन का वेतन रोका गया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल फरजंदअली के पूर्ण रूप से बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक का वेतन व अनुदेशक का मानदेय अगले आदेश तक रोकते हुए सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं