PRIMARY KA MASTER : खंड शिक्षा अधिकारी ने कई विद्यालयों में किया निरीक्षण
सिकरारा। क्षेत्र स्थित कई परिषदीय विद्यालयों में बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने 10 दिन से विद्यालय नहीं आ रहीं महिला शिक्षक के खिलाफ निलंबन की संस्तुति के लिए बीएसए को रिपोर्ट सौंपी है। इस दौरान अनुपस्थित रहे दो शिक्षामित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बीईओ आनंद प्रकाश सिंह ने सुबह करीब आठ बजे प्राथमिक विद्यालय मोमिनपुर पहुंचे। विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र मीना सिंह व नीलम देवी अनुपस्थित थीं। उन्होंने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके साथ ही नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति बहुत कम देखकर नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे लोग समुदाय से जुड़ें और अभिभावकों की समय-समय पर बैठक लेकर बच्चों की हाजिरी में सुधार लाएं। इसके बाद वे प्राथमिक विद्यालय निकरोजपुर पहुंचे वहां भी नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम थी। प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर में निरीक्षण के दौरान पता चला कि महिला शिक्षक प्रियंका उपाध्याय 21 जून से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रही हैं। उन्होंने उनके निलंबन की कार्रवाई करते हुए संस्तुति के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेज दिया। चौरामोहनदास, हसनपुर, पांडेयपुर आदि प्राथमिक विद्यलयों में स्थिति सामान्य मिली।
Post a Comment