Header Ads

16 साल बाद शिक्षामित्र को मानदेय की आस

 16 साल बाद शिक्षामित्र को मानदेय की आस

वाराणसी। चोलापुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय दुमितवा में कार्यरत शिक्षामित्र पुष्पा सिंह को 16 साल मानदेय मिलने की आस जगी है। बीएसए अरविंद पाठक ने मामले को संज्ञान लिया है और इस संबंध में पूर्व में हुई जांच रिपोर्ट तलब की है।



छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने इससे पहले भी पुष्पा सिंह के मामले की तरफ उच्चाधिकारियों का ध्यान दिलाया था। 2006 से प्राथमिक विद्यालय दुमितवा में कार्यरत पुष्पा सिंह को 16 वर्षों से मानदेय ही नहीं मिला। पूर्व बीएसए राकेश सिंह ने प्रकरण में चोलापुर, चिरईगांव और सेवापुरी खंड शिक्षाधिकारियों की जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने 10 जून को रिपोर्ट दे दी मगर कार्रवाई अटक गई। शैलेंद्र सिंह ने नवागत बीएसए अरविंद पाठक के सामने मामले को उठाया। उन्होंने बताया कि बीएसए ने जांच रिपोर्ट तलब करते हुए पीड़िता को न्याय का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं