बीआरसी केंद्र के द्वारा शिक्षकों से वसूले 300-300 रुपये, बाद में नहीं दिए झंडे
संभल। असमोली ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से तिरंगा झंडे के नाम पर 300 रुपये प्रति शिक्षक बीआरसी केंद्र के द्वारा लिए गए लेकिन उन्हें नहीं पहुंचाए बीएसए तक मामले की शिकायत पहुंची तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि शिक्षकों से रुपये नहीं लेने थे।
असमोली ब्लॉक क्षेत्र के 157 विद्यालयों में तैनात 400 से ज्यादा शिक्षकों से प्रति शिक्षक 300 रुपये लिए गए हैं। एक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनके विद्यालय में सात शिक्षकों का स्टाफ है। सभी से 300 रुपये लिए हैं। उन रुपयों को झंडे के नाम पर लिया गया था लेकिन विद्यालयों में वह झंडे आए ही नहीं एक अध्यापक ने बताया कि इसके लिए बीआरसी का जो व्हाट्सएप ग्रुप है उस पर मैसेज आया था कि प्रति शिक्षक 300 रुपये देने हैं उसके मुताबिक सभी शिक्षकों ने रुपये दिए। थे। जब शिक्षकों से जानकारी ली कि उन्होंने शिकायत क्यों नहीं की तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों की जानकारी में है ऐसे में किसी शिक्षक ने शिकायत की तो उल्टी शिक्षक पर कार्रवाई हो जाएगी। इसलिए कोई सामने नहीं आ रहा है।
Post a Comment