औचक निरीक्षण में मौके पर मिले मात्र तीन छात्र, जबकि नामांकन 300 के पार
ताराजीवनपुर बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बच्चों की संख्या काफी कम रही। इसकी शिकायत मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश राय ने छह विद्यालयों को निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय आलमपुर में 335 बच्चों के सापेक्ष सिर्फ तीन बच्चे उपस्थित मिले।
जो एक कमरे में बैठे थे। इसके बाद भी अध्यापकगण अलग कमरे में बैठकर आपस में बात करने में मशगूल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय पटपरा में 97 के सापेक्ष सात प्राथमिक विद्यालय सहरोई में 95 के सापेक्ष 15, कंप विद्यालय महादेवपुर में 141 के सापेक्ष 33, प्राथमिक विद्यालय टडिया में 81 की जगह 13, प्राथमिक विद्यालय सैदपुरा में 115 की जगह 15 बच्चे उपस्थित मिले। वहीं 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मीनू से हटकर बच्चों को स्वादिष्ट पकवान खिलाना है। इसकी भी जांच की, जिसमें कई जगहों पर सूजी का हलवा बनता मिला। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार के कारण अधिकतर विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम थी|
Post a Comment