Header Ads

एनपीएस पर 30 सितंबर से मिल सकता है गारंटी रिटर्न


नई दिल्ली। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) गारंटी वाले उत्पाद पर विचार कर रहा है। इसे 30 सितंबर से शुरू किया जा सकता है। इसने कहा कि न्यूनतम रिटर्न वाली योजना पर हम विचार कर रहे हैं।


अध्यक्ष सुप्रतिम बंदोपाध्याय ने कहा, 13 साल की अवधि में हम 10 फीसदी से अधिक का चक्रवृद्धि रिटर्न दे रहे हैं। हमने हमेशा निवेशकों को महंगाई से ज्यादा फायदा दिया है। पीएफआरडीए के पास 35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां हैं। इसमें से 7.72 लाख करोड़ रुपये नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में है। 13 लाख करोड़ पेंशन फंड में है।

कोई टिप्पणी नहीं