9 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी स्कूलों की सूरत बदलेगी, जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार
9 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी स्कूलों की सूरत बदलेगी, जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार
अलीगढ़ 9 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी स्कूलों की सूरत बदलेगी। महानगर के सभी सरकारी स्कूलों में बुनियादी जरूरतें पूरी होगी। इसके लिए नगर निगम और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी ने जिम्मेदारी ली है।नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बीएसए, एबीएसए अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की तकनीकी टीम और नगर निगम निर्माण विभाग की टीम के साथ बृहस्पतिवार को विष्णुपुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 13, 28 व 31 का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं बच्चों के लिए उपयोगी आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा।
नगर आयुक्त ने स्कूलों में विद्यार्थियों से सुविधाओं व पढ़ाई पर फीडवक लिया। उन्होंने स्मार्ट सिटी टीम से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए स्मार्ट एंड्राइड टीबी और सोलर पैनल लगाने के लिए कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम से दो करोड़ व अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड से सात करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों का कायाकल्प होगा।शासन द्वारा निर्धारित 19 मानकों के अनुसार स्कूल में विकास कार्य कराए जाएं। पढ़ाने की व्यवस्था में सुधार के लिए विश्वविख्यात बाला तकनीक का प्रयोग कर स्कूलों की दीवार व फर्श पर पेंटिंग आदि के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास भी किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अभियंता सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता निर्माण अशोक कुमार भाटी, सहायक अभियंता सिल्ते हैदर, बोगराज, अवर अभियंता संजय कुमार, आरपी यादव, अमरीश वर्मा, एहसान रख मौजूद रहे।
Post a Comment