स्कूलों के बच्चों को स्टेशनरी के लिए मिलेंगे सौ रुपये अधिक
बांकेगंज ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को अब स्टेशनरी के लिए भी धनराशि मिलेगी। अब तक यूनिफॉर्म जूते मोजे, स्वेटर आदि के लिए 11 सौ रुपये मिलते थे। अब इसमें सौ रुपये और जुड़कर यानी 12 सौ रुपये अभिवावकों के बैंक के खाते में डीबीटी के तहत भेजे जाएंगे। बांकेगंज ब्लॉक क्षेत्र में कुल 185 परिषदीय स्कूलों में से 125 प्राथमिक, 23 उच्च प्राथमिक और 37 संविलियन विद्यालय है। इसमें 30 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत है
इसके तहत एमडीएम योजना में दोपहर को भोजन के साथ पढ़ाई के लिए निशुल्क पुस्तकें, यूनिफॉर्म मोना- जूता, स्वेटर और स्कूल बैग वितरित किया जाता है शैक्षिक सत्र 2022-23 में पंजीकृत प्रत्येक छात्र को डीबीटी के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग अब 12 सौ रुपये देगा। इस सत्र में अतिरिक्त मिलने वाले 100 रुपये में दो-दी पेंसिल, पेन, रबर के अलावा चार कॉपी खरीदनी होगी।
बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि समता शिक्षा अभियान के तहत अब स्टेशनरी के लिए भी भुगतान किया जा रहा है। इससे शिक्षा का माहौल और बेहतर होगा। सवाद
Post a Comment