Header Ads

परिषदीय विद्यालयों में गंदगी मिलने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को लगायी फटकार

गाजीपुर, । परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सुधार को लेकर बीएसए हेमंत राव ने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में गंदगी सहित छात्रों की उपस्थिती कम मिलने पर नराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाया।



शासन के निर्देश है कि सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने व बच्चों की कम संख्या को बढ़ाने का कार्य करें। जिले लेकर विभाग की ओर से करीब दो सप्ताह तक निरीक्षण का कार्य जारी रहा। शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने पांच परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें विकास खंड देवकली के प्राथमिक विद्यालय दवोपुर, प्राथमिक विद्यालय मुस्लिमपुर प्राथमिक विद्यालय महुलिया सहित सैदपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर व प्राथमिक विद्यालय सैदपुर में औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि विद्यालयों में साफ-सफाई कम मिली है। जिसे सही करने का निर्देश दिया गया है। साथ बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अभियान चलाते हुए अभिभावकों को बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय भेजने को प्रेरित करने का निर्देश दिया है। विद्यालयों में निरीक्षण लगातार चलता रहेगा। अगर किसी विद्यालय में शिक्षक बिना कारण के अनुपस्थित मिलते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों सहित शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिती रहनी चाहिए। इसके लिए शिक्षक अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें।

कोई टिप्पणी नहीं