Header Ads

शिक्षकों ने घेरा निदेशालय, नारेबाजी


माध्यमिक शिक्षकों ने घेरा निदेशालय, नारेबाजी
लखनऊ। पुरानी पेंशन लागू करने, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिए जाने आदि कई मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। संगठन के बैनर तले प्रदेश भर से पहुंचे सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर नारेबाजी की।





प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह और महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने बताया कि एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की गई। वहीं तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने और वित्तविहीन शिक्षकों को प्रतिमाह 15000 मानदेय के अलावा बकाया भुगतान, चिकित्सा सुविधा और पारिश्रमिक की दरें बढ़ाने की मांग भी उठाई गई।






प्रांतीय संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल ने मुख्यमंत्री को संबोधित नी सूत्रीय ज्ञापन शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी को सौंपा। प्रदर्शन में पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा, डॉ. महेंद्र नाथ राय, जगदीश प्रसाद व्यास, सुरेश तिवारी, महेश चंद्र यादव, संजय द्विवेदी समेत कई पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं