सुविधा यूपीएससी परीक्षाओं के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भर्ती परीक्षाओं के लिए ‘एकबार पंजीकरण’ (ओटीआर) की सुविधा शुरू की है। अभ्यर्थियों को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय हर बार बुनियादी ब्योरा नहीं भरना पड़ेगा।
यूपीएससी की आने वाले समय में होने वाली परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ओटीआर प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराने के बाद बुनियादी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इससे समय की बचत होगी और आवेदन प्रक्रिया सरल होगी। गलत सूचना दर्ज करने से भी बचा सकेगा। पंजीकरण पूरा होने पर जानकारी सर्वर पर सुरक्षित हो जाएगी।
अब 24 घंटे पंजीकरण
ओटीआर अभ्यर्थियों के लिए काफी उपयोगी होगी। यह आयोग की वेबसाइट पर 24 घंटे उपलब्ध होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय 70 फीसदी जानकारी खुद दर्ज हो जाएगी।
Post a Comment