गोद लिए स्कूल में दिया स्पीकर व कॉर्डलेस माइक
जौनपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक पाठशाला प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन शहर क्षेत्र लाइन बाजार में एक स्पीकर एवं कॉर्डलेस माइक प्रधानाचार्य नातू सिंह को प्रदान किया।
प्रधानाचार्य से विद्यालय की और जरूरतों के बारे में जानकारी ली। साथ ही भविष्य में उन्हें पूरा करने का वादा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णु सहाय, पूर्व अध्यक्ष जय कृष्णा साहू पीकी, अजीत और वैभव आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment