Header Ads

स्मार्ट क्लास से लैस होंगे सभी वित्तविहीन माध्यमिक स्कूल



पडरौना जिले के सभी वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए डीआईओएस ने पत्र जारी करके स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।





कुशीनगर जिले में कुल 272 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की तरफ से प्रदेश के सभी डीआईओएस को पत्र भेज कर वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, वाईफाई और अलर्ट रूम की स्थापना करने का निर्देश दिया गया है यह सभी व्यवस्थाएं विद्यालय प्रबंधन को निजी स्रोत से करनी है। इसके लिए सरकार की तरफ से किसी भी तरह की सहायता राशि



नहीं दी जाएगी। विज्ञान वर्ग की मान्यता के लिए साइंस लैब और अन्य सभी विद्यालयों को कंप्यूटर लैब की स्थापना करना अनिवार्य होगा, ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी न हो।





इस संबंध में डीआईओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की तरफ से वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, वाई-फाई आदि की व्यवस्था कराने के लिए निर्देश मिला है। जिले के सभी प्रबंधक और प्रधानाचायों को पत्र जारी करके निर्देश दे दिया गया है। इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं