Header Ads

दो प्रधानाध्यापकों का रोका गया वेतन, बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत चार को जारी की चेतावनी


बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत चार को जारी की चेतावनी
महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने शनिवार को मिठौरा वली क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। दो प्रधानाध्यापकों का वेतन तथा शिक्षामित्र का मानदेय रोकते हुए जवाब मांगा प्रभारी प्रधानाध्यापक व दो शिक्षामित्रों को चेतावनी भी दी।
मिठी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर में शिक्षामित्र परेश पांडेय बिना सूचना अनुपस्थित मिले। कंपोजिट स्कूल ग्रांट का ब्योरा प्रधानाध्यापक नहीं दे सकीं प्रभारी प्रधानाध्यापक ललिता यादव को कठोर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा व शिक्षामित्र का एक दिन का मानदेय रोकने का आदेश दिया। प्राथमिक विद्यालय भागाटार में कंपोजिट ग्रांट की धनराशि खर्च नहीं की गई है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक अखिलेश पटेल का अगले आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया। शिक्षक उरुज आरा एवं शिक्षामित्र वंदना पांडेय व सुशीला यादव को कठोर चेतावनी जारी की गई।

घुघली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चुचनी में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र शुक्ल की ओर से कंपोजिट स्कूल ग्रांट का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया तथा उन्हें दायित्वों व कार्यों के प्रति लापरवाह पाते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतरेंगवा में शैक्षिक वातावरण संतोषजनक पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं