परिषदीय बच्चों ने लिखी प्रधानमंत्री को चिट्ठी , बताई मन की बात
वाराणसी।
पिंडरा के प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में पीएमओ के दिशानिर्देश पर बच्चों ने वाराणसी के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए अपने मन की बात लिखकर भेजी। बच्चों के यह पत्र सोशल मीडिया व डाक के जरिये भेजे गए हैं। बच्चों ने ‘मेरा सपनों का भारत कैसा हो’ विषय पर अपने विचार लिखे। कक्षा 3, 4 व 5 के लगभग 100 बच्चों ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि सरकारी विद्यालय के हम बच्चों को असमान शिक्षा व्यवस्था का दंश झेलना पड़ता है। जिसकी वजह से सामाजिक उपेक्षा सहनी पड़ती है। सरकारी विद्यालयों की भांति प्राइवेट स्कूलों में भी निर्धारित विषय, पुस्तक व गतिविधियां लागू की जानी चाहिए जिससे प्राइवेट और सरकारी में कोई अंतर न हो सके। कुछ बच्चे मंहगाई की वजह से कापी पेन आदि शैक्षिक सामग्री न खरीद पाने की वजह से पढ़ाई बाधित हो रही है, कुछ बच्चों ने बाल मजदूरी समाप्त करने में प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करने का आग्रह किया तथा कुछ बच्चे प्रदूषण व पर्यावरण के मुद्दे पर अपने विचार रखे है। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे उत्साह के साथ अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री को अपने मन की बात लिख रहे थे। इस कार्य में सहायक अध्यापक सुनील कुमार, प्रीति सोनकर, सिद्धनाथ, कौशल, राहुल, वेद, रामआसरे , निशा व नगीना सिंह ने सहयोग प्रदान किया
Post a Comment