Header Ads

अफसर न सुनें तो कार्यकर्ता मुझसे शिकायत करें:योगी


अफसर न सुनें तो कार्यकर्ता मुझसे शिकायत करें:योगी

सहारनपुर/शामली, हिटी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को पहली बार सहारनपुर और शामली आए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को चेताया कि विकास कार्य कागजों पर नहीं धरातल पर चाहिए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसर नहीं सुनें तो सीधे मुझे शिकायत भेजें।


मुख्यमंत्री बुधवार को सहारनपुर में थे। छह घंटे से अधिक समय प्रवास के दौरान कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा। उन्होंने मंडलीय समीक्षा बैठक में कहा कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टालरेंस नीति चाहते हैं। सभी जिलों के डीएम से कहा कि यदि उनके यहां पर बाढ़ या फिर सूखे के हालात हैं तो शासन को रिपोर्ट समय से भेजें, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं